Vivo T4x 5G: Vivo के सबसे तगड़े 5G फोन की मार्केट में धूम DSLR कैमरा और 6500 mAh बैटरी के साथ 15000 से कम में लॉन्च

By
On:
Follow Us

Vivo T4x 5G: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Vivo एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। कंपनी अपने किफायती और प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है और अब वह एक और दमदार डिवाइस Vivo T4x 5G को लॉन्च करने जा रही है। 

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाइए क्योंकि 5 मार्च 2025 को यह फोन भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है।

Vivo T4x 5G Design and stylish look

Vivo T4x 5G के डिज़ाइन की बात करें तो यह बेहद प्रीमियम लुक के साथ आएगा। Flipkart पर लाइव हुए स्मार्टफोन के टीजर से पता चला है कि फोन के बैक पैनल पर rectangular कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें ड्यूल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश मौजूद है। इतना ही नहीं इसमें स्मार्ट लाइट फीचर भी देखने को मिलेगा।

फोन के बॉटम में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन दिया गया है जबकि राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मौजूद हैं। इस डिवाइस को Pronto Purple और Marine Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

Vivo T4x 5G Battery and performance

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo T4x 5G में 6500mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी जो इसे अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन बना देगी।

Vivo T4x 5G Specifications and expected features

हालांकि कंपनी ने अभी तक Vivo T4x 5G के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है लेकिन टीजर और लीक रिपोर्ट्स से कुछ प्रमुख फीचर्स सामने आए हैं:

  • ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश
  • स्मार्ट लाइट फीचर
  • 6500mAh बैटरी जो लंबे समय तक बैकअप देगी
  • USB Type-C चार्जिंग पोर्ट
  • दो कलर ऑप्शन: Pronto Purple और Marine Blue
See also  iPhone 17 Pro Max में आएगा बड़ा बदलाव, नए डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा कॉम्पैक्ट Dynamic Island

Vivo T4x 5G Price and availability

Vivo T4x 5G की कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 15,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन Flipkart और Vivo की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसके लिए एक माइक्रो वेबसाइट Flipkart पर लाइव हो चुकी है जहां से ग्राहक इसकी लॉन्च डेट और अन्य अपडेट्स चेक कर सकते हैं।

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment