JioHotstar: मुकेश अंबानी लेकर आये JioHotstar OTT प्लेटफार्म, इसके फ्री सब्सक्रिप्शन से Netflix को मिलेगी जबरदस्त चुनौती

By
Last updated:
Follow Us

JioHotstar Features: आज के दौर में OTT प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन का सबसे बड़ा जरिया बन चुके हैं जहां हर कोई अपने पसंदीदा शो, फिल्में और लाइव स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाते है। इसी बीच स्ट्रीमिंग की दुनिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। लंबे समय से चर्चा थी कि Disney, Reliance और Viacom18 के मर्जर के बाद एक नया प्लेटफॉर्म आएगा जो दर्शकों के लिए नया होगा।

अब इंतजार खत्म हुआ मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने भारत में  JioHotstar के नाम से एक नया और पावरफुल स्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च हो चुका है जो Jio Cinema और Disney+ Hotstar के कंटेंट को एक ही जगह पर लाएगा। यानी अब आपको बेहतरीन वेब सीरीज, हिट फिल्में और लाइव स्पोर्ट्स देखने के लिए अलग-अलग ऐप्स पर स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गूगल प्लेस्टोर पर होगा मौजूद

अगर आप Google Play Store या Apple App Store पर Disney+ Hotstar को खोज रहे हैं तो आपको अब इसका नया नाम देखने को मिलेगा। इसे JioHotstar में अपडेट कर दिया गया है जिससे साफ हो गया है कि यह प्लेटफॉर्म अब एक नए अवतार में आ चुका है।

JioHotstar के मुख्य फीचर्स

नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट का मजा

अगर आप अनलिमिटेड मनोरंजन की तलाश में हैं तो JioHotstar आपके लिए परफेक्ट प्लेटफॉर्म है। यहां यूजर्स को 3 लाख घंटे से ज्यादा का कंटेंट मिलेगा जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड की हिट फिल्में, साउथ इंडियन सिनेमा, वेब सीरीज, डॉक्युमेंट्री और एनीमे जैसी ढेरों कैटेगरी शामिल हैं।

See also  Elon Musk's Grok AI: एलन मस्क का ग्रोक AI चैटबॉट जल्द गूगल प्ले स्टोर पर होगा लॉन्च, ChatGPT और Deepseek को देगा तगड़ी टक्कर

चाहे आप एक्शन के दीवाने हों रोमांस पसंद करते हों या थ्रिलर और कॉमेडी में दिलचस्पी हो JioHotstar पर हर जॉनर का कुछ न कुछ खास जरूर मिलेगा।

लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग का मिलेगा मजा

अगर आप खेलों के शौकीन हैं तो JioHotstar आपके लिए एकदम सही प्लेटफॉर्म है। यहां यूजर्स को क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी समेत कई बड़े खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा मिलेगा। अब अपने पसंदीदा मैच कहीं भी कभी भी बिना किसी रुकावट के देख सकते हैं।

स्पोर्ट्स लवर्स के लिए यह शानदार मौका है जहां हर मैच लाइव एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस के साथ मिलेगा।

JioHotstar पर मिलेगा ग्लोबल एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज

Jio ने अपने नए OTT प्लेटफॉर्म पर इंटरनेशनल कंटेंट का शानदार कलेक्शन पेश किया है। अब यूजर्स को Disney, Warner Bros।, HBO, NBCUniversal और Paramount जैसी बड़ी स्ट्रीमिंग सर्विसेज का प्रीमियम कंटेंट एक ही जगह मिलेगा।

यानि हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्में, हिट वेब सीरीज और टॉप-रेटेड इंटरनेशनल शोज अब आसानी से देखे जा सकते हैं। अगर आप ग्लोबल एंटरटेनमेंट के फैन हैं तो JioHotstar पर आपके लिए ढेरों शानदार ऑप्शंस मौजूद हैं।

भारतीय भाषाओं मिलेगा कंटेंट

JioHotstar सिर्फ इंटरनेशनल कंटेंट तक ही सीमित नहीं है बल्कि यहां 10 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में भी शानदार कंटेंट उपलब्ध होगा। अब दर्शक अपनी पसंदीदा भाषा में फिल्में, वेब सीरीज और शोज का लुत्फ उठा सकेंगे।

यानि एंटरटेनमेंट का मजा अब सिर्फ इंग्लिश या हिंदी तक सीमित नहीं रहेगा आप अपनी मातृभाषा में भी बेहतरीन कंटेंट का आनंद ले सकते हैं।

फ्री स्ट्रीमिंग और प्रीमियम प्लान

दर्शक फिलहाल JioHotstar को फ्री में एक्सेस कर पाएगे। लेकिन एडफ्री कंटेंट या हाई रीजोलुशन कंटेंट देखने के लिए ग्राहकों को 149 रूपये का शुरूआती सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जिन यूजर्स ने  JioCinema या Disney+ Hotstar का पहले से सब्सक्रिप्शन लिया हुआ उनका अकाउंट  JioHotstar  पर ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जायेगा।

See also  Refrigerator Discount Offer: गर्मियों से पहले खरीदें अपने घर के लिए फ्रिज, फ्लिप्कार्ट पर मिल रहा ₹5 हजार तक का मोटा डिस्काउंट

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment