Honda Retro cafe Racer: यदि आपको रेट्रो थीम वाली बाइक्स पसंद है तो होंडा रेट्रो कैफे रेसर (Honda Retro cafe Racer) आपके लिए बेस्ट साबित होगी। आगामी दिनों में यह बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है।
इन दिनों इस बाइक के कुछ फीचर्स आदि लॉन्च के पहले ही लीक हो चुके है। बताया जा रहा है की Honda Retro cafe Racer में कंपनी 300cc का पावरफुल इंजन देने वाली है। यह बाइक लुक के मामले भी तगड़ी साबित होगी कंपनी द्वारा बाइक को रेट्रो थीम पर बनाया गया है।
Honda Retro cafe Racer लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला Triumph, BMW, KTM जैसी दिग्गज कंपनियों की बाइक्स से होगा। आइये इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स पर एक नजर डाल लेते है।
Honda Retro cafe Racer Features
होंडा की इस बाइक में क्लासिक रेट्रो स्टाइलिंग देखने को मिलने वाली है। इसमें गोल हेडलैंप, बार-एंड रियर-व्यू मिरर और एक सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा जो संभवतः डिजिटल यूनिट होगी।
इसमें वायर-स्पोक व्हील्स होने की उम्मीद है जो बाइक का लुक और ज्यादा शानदार बनाते है। इसमें मिलने वाले स्पोक व्हील्स की वजह से यूजर्स ऑफ-रोड ट्रैक्स पर आसानी से ड्राइव कर सकेंगे।
इसके अलावा फुल LED लाइटिंग के साथ आने वाली यह बाइक कॉम्पैक्ट और दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए डिज़ाइन की गई है। इसका शार्प कट्स वाला फ्यूल टैंक बाइक को एक मस्कुलर और अग्रेसिव लुक देता है।
इसमें कंपनी ने सिंगल-सीटर डिज़ाइन दिया है जिसमे सीट की ऊंचाई 800mm से कम हो सकती है। इसका यह फायदा है की शोर्ट हाईट राइडर्स भी आसानी से Retro cafe Racer ड्राइव कर सकते है। इसके अलावा भी काफी सारे फीचर्स दिए गए है जो आपको इस बाइक का मुरीद बना सकते है।
Honda Retro cafe Racer Powertrain
Honda Retro cafe Racer में मिलने वाले इंजन की बात करें तो 300cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। यह वही इंजन हो सकता है जो Honda CB 300 F (इंडोनेशिया) या Honda CB 300 F Twister (ब्राज़ील) में देखने को मिलता है।
यह इंजन 24.5hp पावर और 25.5Nm टॉर्क जनरेट करता है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इंजन के मामले में यह बाइक्स बड़ी बड़ी नामी कंपनियों की बाइक को जबरदस्त टक्कर देगी।
Honda Retro cafe Racer Launch Date & Price
Honda Retro cafe Racer बाइक भारत में कब तक लॉन्च होगी और इसकी कीमत का अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नही किया है। लेकिन उम्मीद है की जल्द ही भारतीय बाजार में Honda Retro cafe Racer अपना जलवा बिखरने के लिए आ सकती है।
यह जानकारी हमने अन्य सोशल मिडिया प्लेटफोर्म से लेकर आपके साथ साझा की है। आगामी दिनों में Honda Retro cafe Racer बाइक्स के बारे में कोई अधिक जानकारी या अपडेट मिलती है तो आपके साथ इसी प्लेटफोर्म पर साझा की जाएगी।