Maruti Suzuki Car Discount: मारुती सुजुकी मानो अपने ग्राहकों पर बेसुमार प्यार लुटा रही है। मारुती की सबसे पॉपुलर और लग्जरी MPV इनविक्टो पर इन दिनों जबरदस्त डिस्काउंट चल रहा है। कंपनी अपनी मॉडल ईयर 2024 (MY24) और मॉडल ईयर 2025 (MY25) दोनों वेरिएंट पर तगड़ी छुट दे रही है।
यदि आप इन दिनों में मारुती के इन दोनों वेरिएंट में से कोई भी खरीदते है तो आपको भारी डिस्काउंट मिल जायेगा। कंपनी इनविक्टो MY24 पर सबसे ज्यादा 2.15 लाख रूपये का डिस्काउंट दे रही है जबकि MY25 पर 1.15 लाख रुपए का तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसमें कंपनी ने तीन वेरिएंट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड जेटा प्लस 8S, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड जेटा प्लस 7S और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड अल्फा प्लस 7S पेश कर रखे है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 25.21 लाख रूपये के करीब है।
Maruti Invicto Features and Specifications
Maruti Invicto में मिलने वाले फीचर्स पर एक नजर डाल लेते है। इसके एक्सटीरियर फीचर्स में ट्विन LED ऑटोमैटिक हेडलैंप, EXTre LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), NEXTre सिग्नेचर LED टेल लाइट्स और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स है।
जबकि इंटीरियर फीचर्स में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट है।
सेफ्टी फीचर्स में ग्राहकों को 6 एयरबैग, ABS + EBD (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए है।
Maruti Invicto Color Option
Maruti Invicto पांच कलर मिस्टिक व्हाइट, मेजेस्टिक सिल्वर, नेक्सा ब्लू, स्टेलर ब्रॉन्ज और मैग्निफिसेंट ब्लैक में उपलब्ध है।
Maruti Invicto Engine
Maruti Invicto में मिलने वाले इंजन की बात करें तो 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन + इलेक्ट्रिक मोटर के साथ होगा। इसमें आपको इको, नॉर्मल, पावर और EV मोड वेरिएंट के हिसाब से ड्राइव मोड़ देखने मिलेगे। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है की यह कार 23।24 kmpl की माइलेज देती है।
अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें: Nexa की ऑफिशियल वेबसाइट