Honda City Apex Edition: Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) ने ग्राहकों के लिए Honda City Apex Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस न्यू वेरिएंट में ग्राहकों को पहले के मुकाबले ज्यादा आधुनिक फीचर्स मिलेगे।
Honda City Apex Edition का भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Ciaz, Skoda Slavia और Hyundai Verna जैसे कार से सीधा मुकाबला होने वाला है। ख़ास बात यह है की एपेक्स एडिशन ज्यादा माइलेज देने वाली भी है।
Honda City Apex Edition Features
होंडा ने अपनी पॉपुलर सेडान Honda City का नया Apex Edition लॉन्च किया है। जो शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ आता है।
इसमें मिलने वाले टॉप फीचर्स की बात करें तो बेहतर विजिबिलिटी के लिए LED हेडलैंप्स और DRLs, 16-इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट साथ), वायरलेस चार्जिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स है।
सिक्योरिटी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, ABS और EBD जैसे फीचर्स है। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर होगा जो बेहतर पार्किंग के लिए हेल्प करेगा। इसमें होंडा सेंसिंग (ADAS) होगा इससे कार ऑटोमैटिक ब्रेकिंग और क्रूज़ कंट्रोल में मदद मिलेगी।
Honda City Apex Edition Engine
Honda City Apex Edition में दमदार इंजन दिया गया है। इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो शानदार परफॉर्मेंस देता है।
माइलेज की बात करें तो Honda City Apex Edition अन्य कार के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी। यह कार 1 लिटर पेट्रोल में 18.4 किलोमीटर की तगड़ी माइलेज देने में सक्षम है।
यदि आपको बजट फ्रेंडली कीमत में अच्छी माइलेज वाली कार चाहिए तो Honda City Apex Edition आपके लिए बेस्ट होगी। यह कार नए स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल और एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ उतारी गई है।
Honda City Apex Edition price
Honda City Apex Edition की प्राइस की बात करें तो भारतीय बाजार में शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 13.50 लाख रूपये के करीब है। इसमें आपको दो वेरिएंट मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक देखने मिल जाएगे।