Maruti Fronx CNG EMI: क्या आप परिवार के लिए एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं? या फिर ऐसी किफायती कार चाहते हैं जो शानदार माइलेज देने के साथ-साथ स्टाइलिश डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स से भरपूर हो? अगर हां तो Maruti FRONX आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
यह कार न सिर्फ आपकी जेब पर हल्की रहेगी बल्कि सिर्फ ₹1 लाख की डाउन पेमेंट से ही आप इसे घर ला सकते हैं। Maruti FRONX 4 सीटर सेगमेंट में एक भरोसेमंद और लोकप्रिय कार है जो आकर्षक डिज़ाइन, शानदार इंटीरियर और जबरदस्त माइलेज के साथ आती है।
Maruti Fronx CNG EMI
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सिग्मा सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है जबकि इसका ऑन-रोड प्राइस 9,44,129 रुपये तक जाता है। अगर आप 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करके इस कार को फाइनेंस पर लेना चाहते हैं तो आपको 8,44,129 रुपये का लोन लेना होगा। अगर लोन की अवधि 5 साल (60 महीने) रखते हैं और ब्याज दर 9% प्रति वर्ष मानी जाए तो आपकी मासिक किस्त (EMI) करीब 20 हजार रुपये होगी।
हालांकि ध्यान रखें कि 5 साल के लोन पर आपको कुल मिलाकर 2.3 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है। इसलिए फ्रॉन्क्स सीएनजी को फाइनेंस कराने से पहले अपने नजदीकी मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप पर जाकर EMI और लोन से जुड़ी सभी जानकारी अच्छी तरह चेक कर लें।
Maruti Fronx CNG Engine
Maruti Fronx दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। पहला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 100 PS पावर और 148 Nm टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है।
दूसरा 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन जो 90 PS पावर और 113 Nm टॉर्क के साथ आता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ ऑफर किया गया है। CNG वेरिएंट में 1.2-लीटर इंजन 77.5 PS पावर और 98.5 Nm टॉर्क देता है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है।
Maruti Fronx CNG Features
Fronx का माइलेज भी शानदार है। 1-लीटर MT 21.5 kmpl, 1-लीटर AT 20.1 kmpl, 1.2-लीटर MT 21.79 kmpl, 1.2-लीटर AMT 22.89 kmpl और CNG वेरिएंट 28.51 km/kg का माइलेज देता है।
फीचर्स में 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले), हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं। यह कार परफॉर्मेंस और कंफर्ट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।