RPSC RAS Exam City Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा के लिए परीक्षा शहर (Exam City) की जानकारी 26 जनवरी 2025 को जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब यह जान सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी।
परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड
आरएएस परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को निर्धारित है। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 30 जनवरी 2025 को जारी किए जाएंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
परीक्षा केंद्र पर समय प्रबंधन
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम 60 मिनट पहले पहुंचें, क्योंकि इसके बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे।
समय का विशेष ध्यान रखें और परीक्षा शुरू होने से लगभग दो घंटे पहले पहुंचने का प्रयास करें। साथ ही, अपने साथ एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं।
परीक्षा शहर की जानकारी कैसे चेक करें?
परीक्षा शहर की जानकारी चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
स्टेप 1: सबसे पहले आपको राजस्थान SSO Portal विजिट करना हो।
स्टेप 2: अब अपनी यूजर नाम व पासवर्ड से लॉग इन करना होगा
स्टेप 3: आगे आपको Recruitment वाले सेक्शन में जाना होगा, यहाँ आपको RPSC RAS Exam City का नोटिस दिखेगा, इसपर क्लिक करें
स्टेप 4: अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
स्टेप 5: ‘गेट एडमिट कार्ड’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आपके सामने परीक्षा शहर की संपूर्ण जानकारी प्रदर्शित होगी।
Source Link: SSO Portal