Supreme Court JCA Bharti: भारत के सर्वोच्च न्यायालय में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (जेसीए) के कुल 241 पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार से ऑनलाइन आवेदन मंगवाये गए है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 8 मार्च 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन लिखित एग्जाम से होगा।
सुप्रीम कोर्ट जेसीए भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु 8 मार्च 2025 तक 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी वर्ग के कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 1000 रूपये और एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग/स्वतंत्रता सेनानी उम्मीदवार के लिए 250 रूपये शुल्क रखा गया है।
सुप्रीम कोर्ट जेसीए भर्ती शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा अंग्रेजी में अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट जेसीए भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में स्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा, कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट, वर्णनात्मक परीक्षण और इंटरव्यू होगा। चयन होने के बाद वेतन मैट्रिक्स के स्तर 6 के तहत प्रति माह 35,400 से 72,040 रूपये वेतनमान मिलेगा।
सुप्रीम कोर्ट जेसीए भर्ती कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर ‘रिक्रूटमेंट लिंक’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे सही सही भरे।
स्टेप 4: अब मांगे गए दस्तावेज अटेच करें।
स्टेप 5: इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: अंत में सबमिट पर क्लिक करके आवेदन पूरा करें।