SSC GD Constable Exam date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025 के कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वे उम्मीदवार जो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सिपाही पद के लिए परीक्षा देना चाहते हैं वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक़ परीक्षा 4 से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी, जिसमें 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी के दिन शामिल हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित जीडी भर्ती के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
2025 की जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 52,69,500 युवाओं ने आवेदन किया है जबकि उपलब्ध पदों की संख्या सिर्फ 39,481 है। इसका मतलब यह है कि एक पद के लिए लगभग 133 उम्मीदवारों का मुकाबला होगा।
जीडी भर्ती में चयन कैसे होगा
सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा। जो उम्मीदवार PET और PST में सफल होंगे उन्हें मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। ध्यान देने योग्य बात यह है कि PET और PST केवल क्वालिफाइंग परीक्षा होंगी यानी इन दोनों में केवल पास होना जरूरी होगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 ऑफिशियल नोटिफिकेशन