Split AC Discount: अब आधी कीमत में मिल रहे ये शानदार स्प्लिट AC, जानिए किस ब्रांड पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट

By
On:
Follow Us

Split AC Discount: गर्मियों की शुरुआत के साथ ही एयर कंडीशनर की डिमांड तेजी से बढ़ गई है। लेकिन इस बार ग्राहकों के लिए एक शानदार मौका है क्योंकि बड़े ब्रांड्स के Split AC पर मिल रहा है बेजोड़ डिस्काउंट। 

Amazon पर जारी Split AC Discount ऑफर्स में आप महंगे स्प्लिट एसी को विंडोज एसी की कीमत पर घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं किन कंपनियों के एसी पर मिल रही है सबसे बड़ी छूट।

Whirlpool Split AC: 48% छूट के साथ सबसे किफायती

Whirlpool Split AC
Whirlpool Split AC

Whirlpool का 1.5 टन वाला Split AC अब 48% कम कीमत पर उपलब्ध है। इसकी वास्तविक कीमत ₹62,000 है, लेकिन Amazon पर इसे ₹32,490 में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा बैंक डिस्काउंट का लाभ भी लिया जा सकता है। यह एसी 3-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है और इसमें 4-इन-1 कूलिंग मोड भी मौजूद है।

Panasonic Split AC: पाएं 32% की बड़ी छूट

Panasonic का 1.5 टन वाला Split AC हाई-परफॉर्मेंस और 5-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसकी एमआरपी ₹64,400 है, लेकिन Split AC Discount के तहत इसे ₹43,990 में खरीदा जा सकता है। इसमें आपको एडवांस्ड 7-इन-1 कूलिंग मोड का विकल्प मिलता है, जो यूजर्स की जरूरत के मुताबिक तापमान को कंट्रोल करता है।

Lloyd Split AC: 39% कम कीमत में शानदार डील

Lloyd Split AC 1.5 ton 5 star
Lloyd Split AC 1.5 ton 5 star

Lloyd ब्रांड का 1.5 टन स्प्लिट एसी भी शानदार ऑफर में उपलब्ध है। इसकी मार्केट कीमत ₹66,900 है, लेकिन अब यह ₹40,990 में मिल रहा है। साथ ही ₹750 का कूपन और बैंक ऑफर से और भी सस्ता हो सकता है। इसमें 5-स्टार एनर्जी रेटिंग और 5-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

Voltas Split AC: 48% डिस्काउंट के साथ बेहतरीन ऑप्शन

Voltas Split AC 1.5 Ton 5 Star
Voltas Split AC 1.5 Ton 5 Star

Voltas का 1.5 टन स्प्लिट एसी भी इस गर्मी के सबसे आकर्षक विकल्पों में से एक है। इसकी एमआरपी ₹79,990 है, लेकिन Split AC Discount के जरिए इसे सिर्फ ₹41,990 में खरीदा जा सकता है। इसमें 5-स्टार एनर्जी एफिशिएंसी के साथ 4-इन-1 कूलिंग मोड की सुविधा दी गई है, जो बिजली की खपत कम करता है और ठंडक तेज।

Haier Split AC: 46% छूट और AI तकनीक के साथ

Haier का 1.5 टन स्प्लिट एसी तकनीक प्रेमियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसकी कीमत ₹72,000 है, लेकिन Amazon पर यह ₹38,990 में उपलब्ध है। इसके साथ ₹1000 का कूपन और बैंक छूट भी दी जा रही है। यह एक AI आधारित स्मार्ट एसी है जिसमें 4-इन-1 कूलिंग मोड भी मौजूद है।

अब Windows AC की ज़रूरत नहीं

अगर आप अभी भी Windows AC लेने की सोच रहे हैं, तो रुकिए! अब Split AC Discount के कारण बड़े ब्रांड्स के स्मार्ट, एनर्जी एफिशिएंट और AI बेस्ड स्प्लिट एसी बेहद कम कीमतों में मिल रहे हैं। यह मौका सीमित समय के लिए है, इसलिए देर न करें और इस गर्मी को बनाइए ठंडक से भरपूर।

See also  WhatsApp for iPad: सालों बाद मेटा ने आईपैड यूजर्स को खुस ख़बरी, अब Ipad पर भी चलेगा व्हाट्सऐप एप

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment