SIP vs RD: वर्तमान में निवेश करने के लिए काफी सारे प्लेटफोर्म है। हर कोई अपनी पूंजी कही ना कही निवेश करते है ताकि भविष्य में उनकी पूंजी बढ़कर उनको मिले।
पिछले काफी वर्षो से SIP (Systematic Investment Plan) और RD (Recurring Deposit) दोनों ही खूब प्रचलित हुए है। यह दोनों एक ऐसे प्लेटफोर्म पर है जहां लोग निवेश करना पसंद कर रहे है और दोनों ही निवेशक को हाई रिटर्न देते है।
लेकिन काफी लोगो के मन के एक सवाल आता है की उन्हें SIP (Systematic Investment Plan) या RD (Recurring Deposit) कहां निवेश करना चाहिए जहां से उनको ज्यादा रिटर्न मिल सके। यदि आपके मन भी यही सवाल है तो आइये इस पर विस्तृत जानकारी देते है।
SIP (Systematic Investment Plan) क्या है?
SIP एक म्यूचुअल फंड निवेश योजना है जिसमें निवेशक नियमित अंतराल पर (मासिक, त्रैमासिक या वार्षिक) एक निश्चित राशि निवेश करते हैं। यह योजना कंपाउंडिंग और रुपये-कोस्ट एवरेजिंग (Rupee Cost Averaging) का लाभ देती है जिससे लंबी अवधि में संपत्ति (Wealth) बढ़ाने में मदद मिलती है।
SIP कैसे काम करता है?
इसमें ऑटो-डिडक्शन लागू होता है जिसमे आपकी चुनी हुई निवेश राशि हर महीने आपके बैंक खाते से अपने आप कट जाती है। इसके बाद आपके द्वारा निवेश की गई राशि से म्यूचुअल फंड यूनिट्स खरीदी जाती हैं। एसआईपी में निवेश के बाद निवेशित राशि पर मिलने वाला रिटर्न फिर से निवेश होता है जिससे आपका निवेश धीरे-धीरे बढ़ता जाता है।
SIP से संभावित रिटर्न
मान लीजिए आप एसआईपी में हर महीने 3900 रूपये 5 साल (60 महीने) के लिए निवेश करते है तो आपकी जमा राशि 2,34,000 रूपये के करीब बनेगी। इस पर आपको अनुमानित रिटर्न 87,697 रूपये के करीब मिल सकता है। इस हिसाब से आपको 5 साल में 2,34,000 जमा पूंजी पर 3,21,697 रूपये कुल फंड मिलेगा।
SIP करने का फायदा
अगर बाजार अच्छा प्रदर्शन करता है तो SIP में निवेश किए गए पैसों पर आपको अपेक्षाकृत ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।
RD (Recurring Deposit) क्या है?
रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक निश्चित आय (Fixed Income) योजना है जिसमें निवेशक हर महीने एक निश्चित राशि जमा करते हैं और उस पर निश्चित ब्याज दर मिलती है। यह उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो बिना जोखिम के अपने पैसे को सुरक्षित रूप से बढ़ाना चाहते हैं।
RD की विशेषताएं और ब्याज दरें
आरडी में मौजूदा ब्याजदर 6.7% है। इसमें न्यूनतम 100 रूपये तक का निवेश किया जा सकता है। कार्यकाल 5 साल का है लेकिन आप 5 साल के आगे बढ़ा सकते है।
RD से संभावित रिटर्न
मान लीजिए आप आरडी में हर महीने 3900 रूपये 5 साल (60 महीने) के लिए निवेश करते है तो आपकी जमा राशि 2,34,000 रूपये के करीब बनेगी। इस पर आपको अनुमानित रिटर्न 44,325 रूपये के करीब मिल सकता है। इस हिसाब से आपको 5 साल में 2,34,000 जमा पूंजी पर 2,78,325 रूपये कुल फंड मिलेगा।
RD का फायदा
इसमें निवेश बिल्कुल सुरक्षित रहता है, लेकिन ब्याज दर फिक्स होने के कारण SIP के मुकाबले रिटर्न कम होता है।
आपके लिए कौन सा सही है?
अगर आप बिना जोखिम के निवेश करना चाहते हैं और स्थिर रिटर्न चाहते हैं तो आरडी में निवेश किया जा सकता है। लेकिन आप लॉन्ग-टर्म ग्रोथ चाहते हैं और जोखिम लेने के लिए तैयार हैं तो एसआईपी आपके लिए बेहतर होगा।
जबकि निवेश को बैलेंस करने के लिए आप SIP और RD दोनों में निवेश कर सकते है।
Disclaimer: म्यूचुअल फंड के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप किसी एक्सपर्ट की राय ले और इसके बाद ही निवेश करें। निवेश करने पर किसी प्रकार का नुकशान होता है तो इसकी जिम्मेदारी Agneepath Scheme की नही होगी। हम केवल शिक्षा के उद्देश्य से यह लेख लिखते व शेयर करते है।