Sharp India: गर्मियां शुरू होने से पहले शार्प बिजनेस सिस्टम (इंडिया) ने बाजार में धम Akaेदार एंट्री की है। कंपनी ने 11 नए एयर कंडीशनर (AC) लॉन्च किए हैं, जो तीन खास सीरीज – Reiryou, Seiyro और Plasma Chill में पेश किए गए हैं।
शार्प का दावा है कि ये AC 58 डिग्री तापमान में भी शानदार कूलिंग देते हैं। ये एनर्जी एफिशिएंट हैं और एयर प्यूरिफिकेशन के लिए एडवांस्ड तकनीक से लैस हैं। यह लॉन्च Voltas जैसे बड़े ब्रांड को कड़ी चुनौती दे सकता है।
तीन सीरीज में 11 नए AC
शार्प इंडिया ने अपनी नई रेंज को तीन हिस्सों में बांटा है। Reiryou, Seiyro और Plasma Chill सीरीज में कुल 11 एयर कंडीशनर लॉन्च हुए हैं। इनमें 7-स्टेज फिल्टरेशन सिस्टम, 7-इन-1 कन्वर्टिबल मोड, सेल्फ डायग्नोसिस और सेल्फ-क्लिनिंग फीचर्स हैं।
ये AC न सिर्फ ठंडक देते हैं, बल्कि हवा को साफ करने और सेहत का ध्यान रखने में भी मदद करते हैं। इन्हें घर और ऑफिस दोनों के लिए डिजाइन किया गया है।
Buy Cheapest ACAC की कैपेसिटी और खासियतें
Reiryou Series: इस सीरीज में 1.5 से 2 टन तक के AC हैं। ये 3 और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि ये भीषण गर्मी में भी बेहतरीन कूलिंग देते हैं। खास लॉन्च ऑफर के तहत इन पर 7 साल की वारंटी मिल रही है।
Seiyro Series: इसमें 1 से 1.5 टन के AC शामिल हैं। ये भी 3 और 5 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध हैं, जो बिजली की बचत और शानदार परफॉर्मेंस का वादा करते हैं।
Plasma Chill Series: इस रेंज में 1 से 1.5 टन के 3 स्टार रेटिंग वाले AC हैं। ये किफायती दाम में प्रीमियम फीचर्स देते हैं।
कीमत और कहां से खरीदें?
शार्प के इन AC की कीमतें हर बजट को ध्यान में रखकर तय की गई हैं। Reiryou सीरीज 39,999 रुपये से शुरू होती है, Seiyro की शुरुआत 32,499 रुपये से और Plasma Chill की कीमत 32,999 रुपये से शुरू है।
ये AC देशभर के बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
Voltas से होगी सीधी टक्कर
शार्प के ये नए AC बाजार में Voltas को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। Voltas का 1.5 टन, 3 स्टार रेटिंग वाला 2024 मॉडल अभी 33,900 रुपये में अमेजन पर मिल रहा है।
इसमें 4-इन-1 एडजस्टेबल मोड और एंटी-डस्ट फिल्टर जैसे फीचर्स हैं, लेकिन यह सिर्फ 1 साल की वारंटी के साथ आता है। वहीं, शार्प के AC ज्यादा वारंटी और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ चुनौती पेश कर रहे हैं।
गर्मियों के लिए सही मौका
गर्मियों की शुरुआत के साथ AC की डिमांड बढ़ रही है। शार्प इंडिया के ये नए एयर कंडीशनर न सिर्फ कूलिंग में दमदार हैं, बल्कि बिजली बचत और हवा को साफ करने में भी आगे हैं।
अगर आप नया AC लेने की सोच रहे हैं, तो ये लॉन्च आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। Voltas जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए शार्प तैयार है – अब देखना यह है कि ग्राहक किसे चुनते हैं!