SBI PO Prelims Exam Result 2025 Out: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने Probationary Officer (PO) भर्ती के लिए आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
SBI PO Prelims Exam Result 2025 Out होने के बाद अब अभ्यर्थी अपनी योग्यता स्थिति की जांच कर सकते हैं। यह परीक्षा एसबीआई पीओ 2025 भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण है। जो उम्मीदवार इस चरण में उत्तीर्ण होंगे वे आगामी मई 2025 में संभावित मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए पात्र होंगे।
8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
इस साल 8,00,000 से अधिक उम्मीदवारों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा 8, 16, 24 और 26 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी। अब परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जिसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि डालकर लॉगिन करके रिजल्ट, स्कोरकार्ड और कट-ऑफ देख सकते हैं।
रिजल्ट जारी करने की तारीख और विवरण
एसबीआई ने 5 अप्रैल 2025 को SBI PO Prelims Exam Result 2025 Out किया है। यह परीक्षा कुल 600 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, प्राप्त अंक, योग्यता स्थिति, श्रेणी और कट-ऑफ जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल हैं।
ऐसे करें SBI PO Prelims Result 2025 डाउनलोड – स्टेप बाय स्टेप गाइड
SBI PO Prelims Exam Result 2025 Out होने के बाद अब उम्मीदवार अपने रिजल्ट को बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अपना नाम व अंक देख सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर ऊपर दिए गए मेन्यू में से “Careers” विकल्प को चुनें।
स्टेप 3: अब नए पेज पर “Latest Announcements” या “Current Openings” सेक्शन में जाएं।
स्टेप 4: वहां आपको “Recruitment of Probationary Officer (CRPD/PO/2024-25/22)” के नाम से नोटिफिकेशन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब “Preliminary Result – Provisionally Selected Candidates” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 6: रिजल्ट का PDF आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
स्टेप 7: अब आप Ctrl+F दबाकर अपना नाम रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर खोज सकते हैं।
स्टेप 8: भविष्य में इस्तेमाल के लिए PDF को सेव करें या प्रिंट आउट निकाल लें।
अगर आप लॉगिन करके स्कोरकार्ड और मार्क्स देखना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर Registration Number और Date of Birth या Password की मदद से लॉगिन करें और अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करें।
रिजल्ट के साथ जारी हुआ कट-ऑफ और स्कोरकार्ड
रिजल्ट के साथ ही SBI PO Cut Off 2025 और Score Card 2025 भी जारी किया गया है। कट-ऑफ हर श्रेणी के लिए अलग-अलग होती है और यह परीक्षा की कठिनाई, रिक्तियों की संख्या और अभ्यर्थियों की संख्या पर आधारित होती है।
स्कोरकार्ड में विषयवार अंक और कुल प्राप्त अंक दिखाए जाते हैं जिससे चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहती है।
SBI PO Prelims Exam Result 2025 Out के बाद क्या करें
जो उम्मीदवार इस चरण में सफल घोषित किए गए हैं उन्हें अब मई 2025 में होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। मुख्य परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को साइकोमेट्रिक टेस्ट और इंटरव्यू से गुजरना होगा।
SBI PO 2025 की मार्किंग स्कीम
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा की मार्किंग स्कीम को जानना बहुत जरूरी ह, ताकि आप अपने स्कोर का विश्लेषण सही ढंग से कर सकें। नीचे SBI PO Prelims 2025 की मार्किंग स्कीम विस्तार से दी गई है:
कुल प्रश्न और अंक: SBI PO Prelims में कुल 100 प्रश्न होते हैं और ये तीन सेक्शन में बंटे होते हैं – English Language, Quantitative Aptitude और Reasoning Ability। हर सेक्शन में 20-35 प्रश्न होते हैं और कुल परीक्षा 100 अंकों की होती है।
सही उत्तर पर: हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1 अंक दिया जाता है।
गलत उत्तर पर: हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक (यानी 1/4th) की नेगेटिव मार्किंग होती है।
बिना उत्तर दिए सवाल छोड़ने पर: यदि कोई प्रश्न छोड़ा जाता है (Attempt नहीं किया गया), तो उस पर कोई अंक नहीं काटा जाता।
सेक्शनल कट-ऑफ नहीं: SBI PO Prelims 2025 में कोई सेक्शनल कट-ऑफ लागू नहीं है। यानी अगर आपने एक सेक्शन में कम अंक लाए लेकिन कुल कट-ऑफ पार कर ली, तो आप पास माने जाएंगे।
SBI PO Prelims Result 2025 Link
रिजल्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें