Rajasthan Vidyut Vibhag Vacancy: राजस्थान बिजली विभाग द्वारा पांच अलग-अलग निगम में भर्ती की जा रही है। इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चूका है। आवेदक से ऑनलाइन आवेदन मंगवाये गए है।
आवेदन प्रक्रिया आज 30 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 20 फरवरी 2025 तक चलेगी। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।
राजस्थान बिजली विभाग भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 1000 रूपये जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
आयुसीमा की बात करें तो न्युनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु निगम वाइस अलग-अलग रहने वाली है। आयुसीमा की गणना नोटिफिकेशन में दी गई तिथि के आधार मानी जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयुसीमा में छुट दी जाएगी।
राजस्थान बिजली विभाग भर्ती शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता पदानुसार अलग-अलग रखी है। जिसमे आईटीआई, डिप्लोमा डिग्री धारक अपना आवेदन कर सकते है। शैक्षणिक योग्यता में बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े।
राजस्थान बिजली विभाग भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित एग्जाम होगी। एग्जाम पास होने के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। अंत में मेरिट लिस्ट जारी करके उम्मीदवार का चयन होगा।
राजस्थान बिजली विभाग भर्ती पदों का विवरण
यह भर्ती विभिन्न कुल 487 पदों पर होगी। जिसमे कनिष्ठ अभियंता मैकेनिक के 25 पद, कनिष्ठ रसायनग के 5 पद, टेक्नीशियन आईटीआई के 216 पद, कनिष्ठ अभियंता फायर एंड सेफ्टी के 2 पद, कनिष्ठ अभियंता सी एंड आई कम्युनिकेशन के 11 पद और कनिष्ठ अभियंता इलेक्ट्रिकल के 228 पद भरे जाएगे।
राजस्थान बिजली विभाग भर्ती कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले नोटिफिकेशन पढ़े और पात्र होने पर ही आवेदन करें।
स्टेप 2: आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 3: अब होम पेज पर पद का चुनाव करके आवेदन फॉर्म खोले।
स्टेप 4: अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरे।
स्टेप 5: अब दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: अंत में सबमिट पर क्लिक करके आवेदन पूरा करें।