RSSB Rajasthan Pashudhan Sahayak Bharti 2025: राजस्थान में युवाओं के लिए शानदार अवसर सामने आए हैं। ढेर सारी भर्तियां अब जारी हो चुकी हैं और इनमें से एक प्रमुख भर्ती है पशुधन सहायक की। राजस्थान पशुपालन विभाग ने 2041 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 से शुरू होगी और योग्य अभ्यर्थी 1 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। यदि आप लाइव स्टॉक असिस्टेंट के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो इस मौके को न चूकें। आवेदन के लिए आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आइये इस भर्ती से जुडी डिटेल्स में जानकारी देते है।
पशुधन सहायक भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
आवेदन शुल्क के रूप में यूआर और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 400 रुपये जमा करने होंगे। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष (1 जनवरी 2026 तक) होनी चाहिए। आयु में छूट राजस्थान सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।
पशुधन सहायक भर्ती शैक्षणिक योग्यता
आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पशुधन सहायक का 1 या 2 साल का प्रशिक्षण प्राप्त किया होना चाहिए।
उम्मीदवार को हिंदी भाषा का ज्ञान और देवनागरी लिपि में लेखन का कौशल होना जरूरी है या फिर किसी राजस्थानी बोली की समझ भी होनी चाहिए।
पशुधन सहायक भर्ती चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा। परीक्षा डेट के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।
पशुधन सहायक भर्ती सैलरी
पशुधन सहायक पद पर नियुक्त होने पर उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-8 के अनुसार आकर्षक वेतन प्रदान किया जाएगा।
पशुधन सहायक भर्ती पदों का विवरण
पशुधन सहायक के 2041 पदों पर भर्ती की जा रही है।
पशुधन सहायक भर्ती कैसे करे आवेदन?
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करे।
स्टेप 1:RSMSSB की वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in) पर जाएं और भर्ती विज्ञापन डाउनलोड करें।
स्टेप 2: विज्ञापन को पढ़कर पात्रता और आवेदन प्रक्रिया समझें।
स्टेप 3: SSO पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) पर लॉगिन करें या नया पंजीकरण करें।
स्टेप 4: “Recruitment Portal” पर जाकर आवेदन करें अपनी जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
स्टेप 5: श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
स्टेप 6: फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।