Rajasthan Pashu Parichar Result Date: राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर उम्मीदवारों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। हाल ही में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि यह रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। खासकर 31 मार्च से 3 अप्रैल 2025 के बीच इसे जारी करने की संभावनाएं जताई गई हैं।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अब ज्यादा दिन का इंतजार नही करनी होगा। जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी हो जायेगा, इसके बाद रिजल्ट की लिंक एक्टिव कर दी जाएगी।
इसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएगे। हालांकि सही तरीके से रिजल्ट चेक करने का तरीका हमने इसी पोस्ट में आगे बताया है।
कब हुआ था ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी से 17 फरवरी 2024 के बीच चली थी। इस भर्ती के तहत कुल 6433 पदों को भरा जाना है जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5713 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 720 पद निर्धारित किए गए हैं।
बात की जाए परीक्षा तिथि की तो भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 के बीच किया गया था। यह परीक्षा दो पारियों में संपन्न हुई जहां पहली पारी सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक की थी।
परीक्षा के बाद 24 जनवरी 2025 को विभाग की ओर से आधिकारिक आंसर की जारी की गई थी और 30 जनवरी तक आपत्तियां स्वीकार का कार्य हुआ था।
कब जारी होगा रिजल्ट
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी दी है कि 31 मार्च से 3 अप्रैल 2025 के बीच रिजल्ट जारी करने की योजना बनाई जा रही है।
हालांकि यदि किसी तकनीकी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा तो रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में ही जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट के साथ कट-ऑफ मार्क्स की पीडीएफ भी जारी होगी जिसमें पास हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर प्रकाशित किए जाएंगे।
रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर “कैंडिडेट कॉर्नर” सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3: अब यहां “राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
स्टेप 5: आप इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें और कट-ऑफ मार्क्स चेक करें।
स्टेप 6: अंत में रिजल्ट डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवारों के लिए यह महत्वपूर्ण समय है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह सुनिश्चित करें कि आप सभी आवश्यक दस्तावेज और जानकारी पहले से तैयार रखें ताकि रिजल्ट जारी होते ही उसे तुरंत चेक कर सकें। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में यह इंतजार खत्म हो जाएगा। तब तक आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहे ताकि आपको ताजा अपडेट मिलती रहे।
Rajasthan Pashu Parichar Result Date Link
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट: यहां क्लिक करें (coming soon)