Post Office Tax Saving Scheme: क्या आप निवेश करने के बारे में सोच रहे है लेकिन साथ साथ आपको सुरक्षित निवेश भी चाहिए तो आज हम आपके लिए बेस्ट स्कीम लेकर आये है। आज हम आपको जिस स्कीम के बारे में बताने वाले है वह सो प्रतिशत सिक्योर है और इसमें आपको गेरेंटेड सही रिटर्न मिलेगा। आइये इस बेस्ट निवेश स्कीम के बारे में जान लेते है।
पोस्ट ऑफिस टैक्स सेविंग स्कीम क्या है (Post Office Tax Saving Scheme)
पोस्ट ऑफिस टैक्स सेविंग स्कीम सरकारी बैंको और पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही है। जो लोग सुरक्षित निवेश चाहते है वह पोस्ट ऑफिस टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते है। इस स्कीम में निवेश करने से सालाना 7.1% ब्याजदर दिया जाता है। लेकिन यह ब्याजदर सरकार द्वारा हर तीन महीने में तय किया जाता है।
सिर्फ 500 के निवेश में पाए बड़ा बेनेफिट्स
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में सालाना न्युनतम 500 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक का निवेश किया जा सकता है। इस योजना में खाता खोलने के बाद 15 साल की अवधि तय की गई है। 15 साल की अवधि पूरी होने के बाद 5-5 साल तक अवधि बढाई जा सकती है।
ऐसे करें निवेश मिलेगा मोटा पैसा
इस योजना के तहत आप लाखो की कमाई करना चाहते है तो हर महीने 6,000 रूपये का निवेश करे। सालाना निवेश 72,000 रूपये का होगा। इस योजना में 15 साल तक निवेश करना होता है 15 साल के निवेश से कुल निवेश 10,80,000 रूपये होगा।
इसमें 7.1% का ब्याजदर मिलेगा अवधि पूरी होने के बाद कुल राशी 19,52,740 व्याज सहित मिलेगी। शोर्ट में कहे तो 10,80,000 रूपये के निवेश से 19,52,740 रूपये रिटर्न मिलेगा।
टैक्स में मिलेगी छुट
इस स्कीम के तहत निवेश करने बाद प्राप्त राशि पर धारा 80सी के तहत टैक्स छुट मिलेगी।
पोस्ट ऑफिस टैक्स सेविंग स्कीम के लिए कैसे करें आवेदन?
अगर आप इस स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में विजिट करें।