Driving License: आज के डिजिटल युग में हर दस्तावेज को स्मार्ट बनाया जा रहा है और इसी कड़ी में Driving License भी पीछे नहीं है।
पहले जहां ड्राइविंग लाइसेंस बुकलेट के रूप में होता था, वहीं अब इसे Smart Card में बदला जा सकता है। अगर आपके पास भी पुराना कागज वाला Driving License है तो अब आप उसे घर बैठे ऑनलाइन नए Smart Card में बदल सकते हैं।
Smart Card Driving License के लिए कहां से करें आवेदन
भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने इसके लिए सारथी परिवहन वेबसाइट उपलब्ध कराई है। इसी प्लेटफॉर्म से आप Driving License Smart Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
स्टेप-बाय-स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया
स्टेप 1: सारथी वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले परिवहन सारथी पोर्टल पर जाएं। वहां Online Services ड्रॉप-डाउन में Driving Licence Related Services पर क्लिक करें।
स्टेप 2: राज्य और RTO का चुनाव करें: अपना राज्य और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) सेलेक्ट करें ताकि आपका आवेदन सही जगह पहुंचे।
स्टेप 3: आवेदन का प्रकार चुनें: “ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें” ऑप्शन पर क्लिक करें और “ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण” चुनें।
स्टेप 4: जरूरी जानकारी भरें: यहां आपको अपने पुराने Driving License नंबर और जन्मतिथि जैसे विवरण भरने होंगे।
स्टेप 5: जरूरी दस्तावेज अपलोड करें: पुराना Driving License, एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ और उम्र का प्रमाण स्कैन करके अपलोड करें। कुछ राज्यों में बायोमेट्रिक डेटा (फोटो और फिंगरप्रिंट) भी मांगा जा सकता है।
स्टेप 6: शुल्क का भुगतान करें: अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 7: आवेदन की जांच और सबमिट: सभी भरी गई जानकारी और अपलोड डॉक्यूमेंट को एक बार अच्छे से जांचें और आवेदन जमा कर दें।
स्टेप 8: नए Smart Card की डिलीवरी: आवेदन स्वीकृत होते ही आपका नया Smart Card Driving License आपके पते पर डाक से भेज दिया जाएगा।
पुराने लाइसेंस को बदलने में देर न करें
अगर आपका Driving License अभी भी पुराने बुकलेट फॉर्मेट में है तो जल्द ही उसे Smart Card में बदलवा लें। इससे न सिर्फ आपका DL मॉडर्न बनेगा बल्कि इसे कैरी करना भी आसान होगा और इसमें सिक्योरिटी भी ज्यादा रहती है।