ITR Filing 2025: अगर आप हर साल ITR भरने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट के चक्कर लगाते हैं तो आपके लिए 2025 में बड़ी राहत की खबर है। अब टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि ITR Filing 2025 के लिए आपको किसी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस नए टूल्स इस झंझट को आसान बना रहे हैं।
टेक्नोलॉजी ने आसान किया ITR Filing 2025
अब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना पहले जैसा मुश्किल काम नहीं रहा। ITR Filing 2025 के लिए तीन AI टूल सामने आए हैं, जो न सिर्फ फॉर्म भरने में मदद करते हैं बल्कि गलती होने पर अलर्ट भी देते हैं और तुरंत सही सलाह भी देते हैं।
जानिए कौन से हैं ये तीन खास AI टूल
सबसे पहले ClearTax AI की बात करें तो ये टूल फॉर्म-16 और PAN डिटेल्स अपलोड करने पर ऑटोमैटिक टैक्स कैलकुलेशन करता है। इसके अलावा ग्राफ और चार्ट के जरिए रिफंड और डिडक्शन भी समझा देता है।
EZTax AI खासकर मोबाइल यूजर्स के लिए है। इसमें चैट-बेस्ड इंटरफेस है, जहां आप टैक्स से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं और तुरंत जवाब मिल जाता है।
तीसरा टूल है TaxBuddy SmartBot, जो यूजर को स्टेप-बाय-स्टेप गाइड करता है और कहीं कोई गलती होती है तो तुरंत अलर्ट भी भेजता है।
कब तक फाइल करना होगा ITR
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ITR Filing 2025 की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 तय की गई है। अगर आप इस डेट के बाद फाइल करते हैं तो आपको लेट फीस देनी पड़ सकती है।
कैसे करें इन AI टूल्स का इस्तेमाल
सबसे पहले किसी एक AI टूल को चुनें और अकाउंट बनाएं। फिर जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे फॉर्म-16 और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें। इसके बाद AI आपका टैक्स कैलकुलेट करेगा और रिटर्न तैयार करेगा। अंत में आधार OTP या नेटबैंकिंग से इसे ई-वेरिफाई कर दें।
नौकरीपेशा और फ्रीलांसर को सबसे ज्यादा फायदा
ITR Filing 2025 के लिए ये AI टूल खासकर नौकरीपेशा लोगों, फ्रीलांसर, यूट्यूबर या रिटायर्ड व्यक्तियों के लिए बेहद फायदेमंद हैं, जिनकी इनकम सीमित है। अब बार-बार CA के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और टैक्स फाइलिंग पहले से ज्यादा आसान, तेज और किफायती हो गई है।