ITBP GD Constable Vacancy: अगर आप स्पोर्ट्स कोटा के तहत एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके लिएहेल्पफुल साबित होगी। दरअसल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जाएगी।
इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
आईटीबीपी जीडी कांस्टेबल भर्ती का पूरा विवरण
आईटीबीपी जीडी कांस्टेबल भर्ती के तहत कुल 133 पदों पर नियुक्ति होगी जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 70 पद और महिला अभ्यर्थियों के लिए 63 पद आरक्षित हैं।
आईटीबीपी जीडी कांस्टेबल भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 4 मार्च 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 2 अप्रैल 2025 (रात 11:59 बजे तक)
आईटीबीपी जीडी कांस्टेबल भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
इस भर्ती में सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 100 रूपये जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार के लिए निशुल्क आवेदन प्रक्रिया रखी गई है।
बात की जाए आयुसीमा की तो न्युनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 23 वर्ष तय की गई है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े।
आईटीबीपी जीडी कांस्टेबल भर्ती शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल उपलब्धि या सर्टिफिकेट भी उम्मीदवार के पास होना जरूरी है।
आईटीबीपी जीडी कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन, फिजिकल एग्जाम, मेडिकल एग्जाम, डोक्युमेंट वेरिफिकेशन आदि होगा।
आईटीबीपी जीडी कांस्टेबल भर्ती कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें।
स्टेप 1: ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: “Recruitment” सेक्शन में जाकर आईटीबीपी स्पोर्ट्स कोटा जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ें।
स्टेप 3: पात्रता की जांच करें और “Apply Online” पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
स्टेप 5: जरूरी दस्तावेज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
स्टेप 6: अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
स्टेप 7: सभी जानकारी चेक करने के बाद फाइनल सबमिट कर दें।
स्टेप 8: आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।