FREE Credit Score Checker: किसी भी प्रकार की लोन लेने से पहले बैंक या संस्थान द्वारा हमारा सिबिल स्कोर (credit score) चेक किया जाता है। सिबिल स्कोर अच्छा होने के बाद ही बैंक द्वारा लोन आदि प्रदान किया जाता है। आइये सिबिल स्कोर के बारे में विस्तार से जानते है।
क्रेडिट स्कोर रेंज और उनका मतलब
यदि किसी का सिबिल स्कोर 701 से 749 के बीच है तो यह एक अच्छा सिबिल स्कोर माना जाता है। इतना सिबिल स्कोर होने पर आसानी लोन मिल जाती है। यदि किसी का सिबिल स्कोर 550 से 649 के बीच है तो उच्च ब्याजदर के साथ लोन मिलता है। लेकिन 300 से 549 के बीच सिबिल स्कोर होने पर किसी भी प्रकार का लोन नही दिया जाता।
सबसे बेस्ट सिबिल स्कोर 750 से 900 के बीच का माना जाता है। इतना सिबिल स्कोर होने पर जल्द ही कम ब्याजदर पर लोन मिल जाता है।
फ्री क्रेडिट स्कोर (Credit Score) कैसे चेक करें?
यदि आपको आपका सिबिल स्कोर नही पता है तो आप आसानी से फ्री में सिबिल स्कोर चेक कर सकते है। कुछ बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिबिल स्कोर वाले सेक्शन पर क्लिक करके आसानी से फ्री में सिबिल स्कोर जांचा जा सकता है।
इसके अलावा काफी सारी एप्स आदि भी है जहां से आप अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक कर सकते है। CRIF, CIBIL, Experian और TransUnion CIBIL जैसे वेबसाइट के माध्यम से सिबिल स्कोर फ्री में चेक किया जा सकता है।
ऑनलाइन सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
वैसे तो सिबिल स्कोर फ्री में चेक करने के लिए काफी सारे प्लेटफोर्म है लेकिन TransUnion CIBIL से सिबिल स्कोर चेक करने का तरीका हमने नीचे बताया है।
स्टेप 1: फ्री में सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले TransUnion CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 2: अब होम पेज पर “Get Your Free CIBIL Score” या “Free Credit Score” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यदि आप अपना सिबिल स्कोर पहली बार चेक कर रहे तो पंजीकरण करें।
स्टेप 4: यदि पहले से अकाउंट बना हुआ है तो लॉग इन करें।
स्टेप 5: अपना नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, पैन कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके वेरीफाई करें।
स्टेप 6: सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट करते ही स्क्रीन पर सिबिल स्कोर जारी हो जायेगा।
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए जरूरी दस्तावेज
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए पैन कार्ड होना जरूरी है। इसके अलावा पहचान प्रमाणपत्र के रूप में आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होता है। ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की भी सिबिल स्कोर चेक करने के लिए जरूरत पड़ेगी।
अच्छा सिबिल स्कोर होने के फायदे
अच्छा सिबिल स्कोर होने के कारण कम दस्तावेज में जल्द लोन मिल जाता है। इसके अलावा कम ब्याजदर में लोन मिल जाता है। अच्छा सिबिल स्कोर होने की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोन मिलता है।
कम सिबिल स्कोर के नुकसान
सिबिल स्कोर कम होने की वजह से लोन लेने में कठिनाई होती है। यदि लोन मिल भी जाता है तो ज्यादा दस्तावेज आदि मांगे जाते है और उच्च ब्याजदर पर लोन मिलती है। कम सिबिल स्कोर होने से और भी काफी सारे नुकसान का सामना करना पड़ता है।