Elon Musk’s Grok AI: आजकल AI तकनीक का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। जबसे ChatGPT ने अपनी एंट्री ली है, तबसे लोगों का काम काफी आसान हो गया है। इसके बाद गूगल के Gemini ने भी बाजार में अपनी जगह बनाई और इसके लाखों यूजर्स हो गए हैं।
कुछ दिन पहले चीन ने DeepSeek नामक AI मॉडल लॉन्च किया था जो कि ChatGPT की तरह ही है। DeepSeek ने आते ही पूरे AI बाजार में हलचल मचा दी। लेकिन अब एलन मस्क की AI कंपनी xAI जल्द ही अपना नया चैटबॉट Grok लॉन्च करने जा रही है जो गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च हो सकता है। सबसे खास बात यह है कि इसे बिना लॉगिन किए और मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Grok करेगा यूजर्स की मदद
Grok AI ChatGPT जैसा एक एडवांस्ड AI चैटबॉट है लेकिन इसे एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) के साथ इंटीग्रेट किया है। Grok से आप न केवल अपने सवालों के सटीक जवाब पा सकेंगे बल्कि यह इमेज भी जनरेट करेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि आप जो भी लिखेंगे Grok उसे इमेज में बदलकर आपके सामने पेश करेगा।
इन दिनों चर्चा में है Grok AI
वैसे तो Grok आगामी दिनों में लॉन्च हो सकता है। इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नही हुई है। लेकिन कुछ लोग Grok के बारे में आलोचना भी कर रहे है। क्योंकि यह किसी भी प्रकार का इमेज जनरेट करने में सक्षम होगा ऐसे में लोगो का मानना है की Grok से हिंसक इमेज भी जनरेट होगी। इसके अलावा भी काफी सारे नेगेटिव पहलु इसमें देखे जा रहे है।
फिलहाल इस Grok AI के बारे में कुछ मिडिया रिपोर्ट से इतनी ही जानकारी प्राप्त हुई है आगामी दिनों में Grok को लेकर और खबरे सामने आ सकती है हम आपको हमारे इसी प्लेटफॉर्म पर Grok के बारे में अधिक जानकारी देगे।