BTSC Insect Collector Recruitment: यदि आप एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। बिहार टेक्निकल सर्विसेज कमीशन (BTSC) में कीट संग्रहणकर्ता (Insect Collector) के पदों पर भर्ती की जा रही है।
इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है जो 5 मार्च 2025 तक की जा सकती है।
बीटीएससी कीट संग्रहणकर्ता भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है। महिला उम्मीदवार के लिए आधिकतम आयु 40 वर्ष रहेगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 तक मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छुट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रूपये जबकि एससी, एसटी, पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 150 रूपये आवेदन शुल्क रहेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
बीटीएससी कीट संग्रहणकर्ता भर्ती शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2/ विज्ञान) उत्तीर्ण होना जरूरी है।
बीटीएससी कीट संग्रहणकर्ता भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन आदि होगा।
बीटीएससी कीट संग्रहणकर्ता भर्ती कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: इस भर्ती के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर What’s New पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद अगली स्क्रीन पर Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब न्यू पर पंजीकरण करे और पोर्टल लॉग इन करें।
स्टेप 5: अब आवेदन फॉर्म भर के मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 6: अंत में सबमिट करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।