Bank of India Vacancy: बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी आ रही है। दरअसल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के कुल 400 पदों पर भर्ती हो रही है और यह भर्ती स्टेट वाइज होगी। इस भर्ती में महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है।
आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो चुकी और 15 मार्च 2025 तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
बैंक ऑफ इंडिया भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 800 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी महिलाओं के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क है। दिव्यांग उम्मीदवार के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 तक मानकर होगी। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को ऊपरी आयुसीमा में छुट दी जाएगी।
बैंक ऑफ इंडिया भर्ती शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
बैंक ऑफ इंडिया भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, लोकल लैंग्वेज टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आदि होगा।
बैंक ऑफ इंडिया भर्ती कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आवेदन फॉर्म खुलेगा और भरे।
स्टेप 4: अब मांगे गए आवेदन अटेच करें।
स्टेप 5: आवेदन शुल्क और भरे और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।