ASRB NET vacancy: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर अच्छी साबित होने वाली है। दरअसल कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड की ओर से कृषि अनुसंधान सेवा (ARS), विषय वस्तु विशेषज्ञ (SMS) और वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 582 पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है और 21 मई 2025 तक चलेगी। जबकि प्री एग्जाम का आयोजन 2 से 4 सितंबर 2025 के बीच होगा और मेन्स एग्जाम 7 दिसंबर 2025 तक ली जाएगी।
कृषि वैज्ञानिक भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
सामान्य कैटेगरी NET पद के लिए 1000 रूपये , ARS/SMS पद के लिए 1000 रूपये और NET के साथ कोम्बिनेशन ARS/SMS पद के लिए 2000 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी NET पद के लिए 500 रूपये , ARS/SMS पद के लिए 800 रूपये और NET के साथ कोम्बिनेशन ARS/SMS पद के लिए 1300 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी NET पद के लिए 250 रूपये , ARS/SMS पद के लिए NIL रूपये और NET के साथ कोम्बिनेशन ARS/SMS पद के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
आयुसीमा की बात करें तो NET पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा तय नही। ARS पद के लिए 21 से 32 वर्ष आयु की गणना 1 अगस्त 2025 तक मानकर की जाएगी। जबकि SMS और STO पद के लिए 21 से 35 वर्ष और आयु की गणना 21 मई 2025 तक मानकर की जाएगी।
कृषि वैज्ञानिक भर्ती शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या समकक्ष होना अनिवार्य है।
कृषि वैज्ञानिक भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित एग्जाम और मेन्स एग्जाम का आयोजन होगा। इसके बाद उम्मीदवार को चयनित किया जायेगा।
कृषि वैज्ञानिक भर्ती कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: अब होम पेज पर “ASRB NET 2025 Apply” वाले लिंक पर क्लिक करें (लिंक एक्टिव होने के बाद)
स्टेप 3: अब आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे सही सही भरे।
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।