65 inch Smart TV: थिएटर जैसा मजा अब घर पर ही मिलेगा इन पांच कंपनी के 65 इंच टीवी पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट

By
Last updated:
Follow Us

65 inch Smart TV: अगर आप भी घर पर थिएटर जैसा एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह सबसे सही मौका है। अब बाजार में कई बेहतरीन 65 inch Smart TV भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। इनसे आप फैमिली के साथ घर बैठे मूवी का मजा ले सकते हैं और बार-बार बाहर जाने की टेंशन खत्म हो जाएगी।

Foxsky 65 inch Smart TV 

Foxsky Frameless Series 4K Ultra HD LED Smart TV की MRP करीब 1,30,990 रुपये है, लेकिन इसे आप सिर्फ 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर से कीमत और भी कम हो जाएगी। इसमें 65 इंच का QLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Audio के साथ 30W स्पीकर दिए गए हैं। Google TV OS से आप ढेर सारे OTT ऐप्स भी चला सकते हैं।

SKYWALL 65 inch Smart TV 

SKYWALL 4K Ultra HD Smart LED TV भी सिर्फ 39,999 रुपये में अमेजन पर उपलब्ध है। इसकी असली कीमत 92,225 रुपये है यानी 52% की छूट दी जा रही है। 

इसमें 65 इंच का Ultra HD डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Audio के साथ 30W स्पीकर लगे हैं। यह Android TV OS पर चलता है और इसमें भी OTT ऐप्स का सपोर्ट है।

VW Pro Series Smart TV 

VW Pro Series 65 inch Smart TV अमेजन पर 41,499 रुपये में मिल रहा है। इसकी MRP 79,999 रुपये है। यानी 48% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 65 इंच का Ultra HD डिस्प्ले और 48W के Dolby Audio स्पीकर मिलते हैं। Google TV OS पर चलने वाला यह TV भी शानदार कनेक्टिविटी देता है।

Kodak 65 inch Smart TV 

Kodak Matrix Series 4K Ultra HD Smart QLED TV की MRP 84,999 रुपये है, लेकिन आप इसे 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह भी Google TV OS पर चलता है और इसमें Dolby Audio के साथ 40W स्पीकर लगे हैं। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 65 इंच का Ultra HD डिस्प्ले दिया गया है।

Blaupunkt Quantum Dot Series Smart TV 

Blaupunkt का Quantum Dot Series 65 inch Smart TV भी शानदार ऑफर में मिल रहा है। यह भी 42,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी MRP 84,999 रुपये है। 

See also  MacBook Air M4 पर ₹11,000 का सीधा डिस्काउंट, Jiomart पर मिल रही शानदार डील जाने कितने में मिलेगा

इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 65 इंच का Ultra HD डिस्प्ले और Dolby Audio के साथ 60W स्पीकर दिए गए हैं। यह भी Google TV OS पर चलता है और OTT ऐप्स के लिए बेहतरीन है।

घर बैठे थिएटर का मजा, तुरंत ऑर्डर करें

अगर आप भी कम दाम में बड़ा टीवी लेना चाहते हैं तो ये 65 inch Smart TV आपके लिए बेस्ट हैं। इन पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर से कीमत और कम हो जाएगी। तो देर किस बात की? आज ही ऑर्डर करें और फैमिली के साथ घर पर पर्सनल थिएटर का मजा लें।

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment