Redmi Pad 2: सिर्फ ₹13 हजार रुपए में लॉन्च हुआ रेडमी का 9000 mAh बैटरी वाला धांसू टैबलेट

By
On:
Follow Us

Redmi Pad 2: Xiaomi ने 18 जून 2025 को भारतीय मार्केट में अपनी नई टैबलेट Redmi Pad 2 लॉन्च कर दी है। यह टैबलेट खासतौर पर बजट सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए पेश की गई है, जिसमें Wi-Fi और Cellular दोनों वेरिएंट उपलब्ध हैं।

इसके साथ स्टाइलस और कवर का सपोर्ट भी दिया गया है, जो इसे और ज्यादा प्रैक्टिकल बनाता है।

दमदार डिस्प्ले के साथ मिलेगा स्मूद एक्सपीरियंस

Redmi Pad 2 में 11 इंच का 2.5K डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Wet Touch टेक्नोलॉजी की वजह से यह टैबलेट गीले हाथों से भी चल सकती है, जो इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल में बेहद आसान बनाता है।

बैटरी और ऑडियो क्वालिटी में भी कोई समझौता नहीं

इस टैबलेट में 9000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जर से चार्ज होती है। लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ Redmi Pad 2 क्वाड स्पीकर सेटअप में Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो का भी सपोर्ट देता है। साथ ही इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज में शानदार विकल्प

Redmi Pad 2 को MediaTek Helio G100 Ultra प्रोसेसर से पावर किया गया है। यह टैबलेट HyperOS पर चलता है जो Android 15 पर बेस्ड है। इसमें 8GB तक की RAM और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है, जो मल्टीटास्किंग और एंटरटेनमेंट के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।

कैमरा और AI फीचर्स भी दमदार

Redmi Pad 2 में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यह टैबलेट जनरेटिव AI फीचर्स जैसे “सर्कल टू सर्च” जैसे स्मार्ट टूल्स के साथ आता है, जो यूजर्स के अनुभव को और भी इंटरएक्टिव बनाता है।

See also  Xiaomi Pad 7 Ultra: बड़ी डिस्प्ले और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये टैबलेट, जाने कीमत और फीचर्स

कीमत और उपलब्धता की पूरी जानकारी

Redmi Pad 2 को दो कलर ऑप्शन ग्रे और ब्लू में पेश किया गया है। इसकी कीमत वेरिएंट के हिसाब से इस प्रकार है:

  • Wi-Fi (4GB/128GB): ₹13,999
  • Wi-Fi + Cellular (6GB/128GB): ₹15,999
  • Wi-Fi + Cellular (8GB/256GB): ₹17,999

यह टैबलेट 24 जून से Amazon, Flipkart, Mi Store और Xiaomi के रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Stylus और Cover एक्सेसरीज के रूप में अलग से खरीदे जा सकेंगे।

आखिर क्यों खास है Redmi Pad 2

अगर आप कम बजट में एक पावरफुल और फीचर-रिच टैबलेट की तलाश में हैं, तो Redmi Pad 2 आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। शानदार डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, मल्टीटास्किंग के लिए दमदार परफॉर्मेंस और AI फीचर्स ये सभी चीजें इस टैबलेट को खास बनाती हैं।

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment