RPSC College Assistant Professor Bharti 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य के कॉलेज शिक्षा विभाग में 575 महाविद्यालय सहायक आचार्य पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 13 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था।
आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 तक है।
राजस्थान कॉलेज सहायक आचार्य भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
राजस्थान कॉलेज सहायक आचार्य भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया रखी गई है। जिसमे जनरल श्रेणी के उम्मीदवार को 600 रूपये, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और ईएसएम श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। इसके अलावा एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ से करना होगा।
आयुसीमा में न्युनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 तक मानकर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में सरकारी नियामानुसार छुट दी जाएगी।
राजस्थान कॉलेज सहायक आचार्य भर्ती शैक्षणिक योग्यता
आरपीएससी कॉलेज भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 55% अंक के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार का यूजीसी नेट में भी ऊतिर्ण होना जरूरी है।
राजस्थान कॉलेज सहायक आचार्य भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित एग्जाम, इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट आदि होगा। चयन होने के बाद पद पर रहते है हुए आपको हर महीने 15,600 से 39,100 रूपये तक वेतनमान मिलेगा।
राजस्थान कॉलेज सहायक आचार्य भर्ती पदों का विवरण
यह भर्ती अलग-अलग विषय के कुल 575 आचार्य के पदों पर भर्ती होगी।
RPSC College Assistant Professor Bharti Application Process
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट (CLICK HERE) पर जाना है।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के सामने Apply Now पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब न्यू पेज ओपन होने पर अपना पंजीकरण कर ले।
स्टेप 4: अब लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके पोर्टल लॉग इन करे।
स्टेप 5: अब अगली स्क्रीन पर आचार्य भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म खोले।
स्टेप 6: अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरे और दस्तावेज अटेच करे।
स्टेप 7: इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करे।
स्टेप 8: आवेदन फॉर्म की प्रिंट आउट निकाल के अपने पास संभाल के रखे।