Samsung Galaxy Book 5 Launch: ₹2,999 देकर घर लाये सैमसंग का हाल ही में लॉन्च हुआ गैलेक्सी बुक 5 सीरीज AI लैपटॉप

By
On:
Follow Us

Samsung Galaxy Book 5 Launch: Samsung ने भारतीय बाजार में अपनी नई Galaxy Book 5 सीरीज को पेश कर दिया है। इस लेटेस्ट लैपटॉप लाइनअप में तीन दमदार मॉडल्स Galaxy Book 5 Pro, Galaxy Book 5 Pro 360 और Galaxy Book 5 360 शामिल हैं।

यह नई रेंज लेटेस्ट Intel Core Ultra प्रोसेसर (Series 2) से लैस है जिसमें एक पावरफुल NPU इंटीग्रेटेड है। यह NPU AI-बेस्ड फीचर्स के लिए 47 TOPS तक की परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। खास बात यह है कि ये सभी डिवाइसेज Copilot+ PCs कैटेगरी में आती हैं और 3K AMOLED डिस्प्ले के साथ बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस ऑफर करती हैं।

Samsung के इन प्रीमियम लैपटॉप्स में Dolby Atmos सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं जो शानदार ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये लैपटॉप्स एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं जो लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल के लिए बेस्ट हैं।

भारत में Samsung Galaxy Book 5 सीरीज की कीमतें

बात की जाए कीमत की Galaxy Book 5 Pro की शुरुआती कीमत 1,31,990 रुपये रखी गई है जबकि इसके कन्वर्टिबल वेरिएंट, Galaxy Book 5 Pro 360 को 1,55,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं Galaxy Book 5 360 को 1,14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

इन लैपटॉप्स की प्री-बुकिंग Samsung की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com, Samsung India Smart Cafes और कुछ चुनिंदा अधिकृत रिटेल स्टोर्स व ऑनलाइन पोर्टल्स पर शुरू हो चुकी है। लेकिन बिक्री 20 मार्च से शुरू होगी। खास ऑफर के तहत जो ग्राहक अभी प्री-बुकिंग करेंगे वे Galaxy Buds 3 Pro को मात्र 2,999 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं जिसकी रियल कीमत 19,999 रुपये है।

See also  Airtel की OneWeb सर्विस देगी एलोन मश्क की स्टारलिंक को मात, भारत में सबसे पहले लॉन्च करेगी सैटेलाइट से इन्टरनेट की सुविधा

Galaxy Book 5 Series के पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy Book 5 सीरीज में Windows 11 का सपोर्ट दिया गया है और इसे Intel Core Ultra 7 या Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर के साथ कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए Intel Arc GPU दिया गया है।

ये लैपटॉप 16GB और 32GB RAM ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं जबकि स्टोरेज के लिए 256GB, 512GB और 1TB के ऑप्शन्स दिए गए हैं। Samsung का कहना है कि इनमें इस्तेमाल किया गया Lunar Lake CPU-GPU सेटअप और NPU पिछली जनरेशन की तुलना में AI कंप्यूटिंग पावर को तीन गुना बढ़ाता है और SoC पावर कंजम्प्शन को 40% तक कम करता है।

AI टेक्नोलॉजी के लिहाज से भी यह सीरीज काफी एडवांस्ड है। इनमें Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं, जैसे AI Select और Photo Remaster, जो इमेज प्रोसेसिंग को पहले से अधिक स्मार्ट और प्रभावी बनाते हैं।

डिस्प्ले और ऑडियो क्वालिटी

Galaxy Book 5 Pro में 14 इंच का 3K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं Galaxy Book 5 Pro 360 में 16 इंच का 3K AMOLED डिस्प्ले मिलता है। अगर बात करें Galaxy Book 5 360 की तो इसमें 15.6 इंच का फुल-HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है।

ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो Galaxy Book 5 Pro और Pro 360 मॉडल्स में क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं जबकि Galaxy Book 5 360 में स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं। ये सभी लैपटॉप Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं जो एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देता है।

बैटरी बैकअप और कनेक्टिविटी फीचर्स

Samsung के ये लेटेस्ट लैपटॉप्स दमदार बैटरी के साथ आते हैं। Galaxy Book 5 Pro में 63.1Wh बैटरी है जबकि Galaxy Book 5 Pro 360 और Galaxy Book 5 360 में क्रमशः 76.1Wh और 68.1Wh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये लैपटॉप्स सिंगल चार्ज पर 25 घंटे तक चल सकते हैं।

See also  JioHotstar: मुकेश अंबानी लेकर आये JioHotstar OTT प्लेटफार्म, इसके फ्री सब्सक्रिप्शन से Netflix को मिलेगी जबरदस्त चुनौती

कनेक्टिविटी के मामले में यह सीरीज काफी एडवांस्ड है। इन लैपटॉप्स में Microsoft Phone Link, Quick Share, Multi-Control और Multi-Device कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेज को लैपटॉप के साथ बड़ी आसानी से जोड़ सकते हैं। साथ ही इनमें Samsung Knox सिक्योरिटी फीचर्स भी मौजूद हैं जो आपके डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है।

वजन और पोर्टेबिलिटी

अगर वजन की बात करें तो Galaxy Book 5 Pro महज 1.23kg का है जबकि Galaxy Book 5 Pro 360 का वजन 1.56kg है। वहीं Galaxy Book 5 360 का वजन 1.46kg है। ट्रेवलिंग के यह लैपटॉप यूजर्स के लिए बेस्ट होगा क्योंकि वजन के मामले में काफी हलका है।

यहाँ से खरीदे Samsung Galaxy Book Series लैपटॉप

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment