---Advertisement---

CTET Result Released: सीटेट का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

By
On:
Follow Us

CTET Result 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) CTET December 2024 परीक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया है। आपका रिजल्ट देखने के लिए इस पोस्ट के लास्ट में एक डायरेक्ट लिंक दिया गया है, जिसकी मदद से आप रिजल्ट देख सकेंगे.

CBSE CTET Result and Answer Key
CBSE CTET Result and Answer Key

कब जारी होगा CTET Result 2024?

CBSE ने CTET December 2024 परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को आयोजित की थी। परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 1 जनवरी 2025 को जारी की गई थी, और आपत्ति दर्ज कराने का समय 5 जनवरी तक दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CTET Result जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह तक जारी हो सकता है।

CTET Final Answer Key Date – फाइनल आंसर की भी होगी जारी

फाइनल आंसर की और रिजल्ट, प्रोविजनल आंसर की पर अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी फाइनल आंसर की और अपने स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

CTET पासिंग मार्क्स और योग्यता

CTET परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 60% अंक (150 में से 90) प्राप्त करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 55% (150 में से 82) हैं।

श्रेणीअंक प्रतिशत150 में से न्यूनतम अंक
सामान्य वर्ग60%90
SC/ST/OBC/दिव्यांग55%82

CTET Result 2024 कैसे चेक करें?

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर ‘CTET December 2024 Results’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपने रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

See also  RAS Mains Result 2024: आरएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, यहाँ जानिए किस केटेगरी की कितनी कट ऑफ गयी है

स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा।

स्टेप 5: रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें।

CTET सर्टिफिकेट और डिगीलॉकर

CBSE द्वारा जारी संशोधित गाइडलाइन्स के अनुसार, CTET सर्टिफिकेट अब जीवनभर के लिए मान्य रहेगा। सर्टिफिकेट और मार्कशीट DigiLocker पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

CTET रिजल्ट के बाद क्या करें? 

रिजल्ट जारी होने के बाद, योग्य अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय विद्यालय (NVS), और CBSE से संबद्ध अन्य स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह खबर CTET परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए अहम जानकारी प्रदान करती है। नियमित अपडेट के लिए ctet.nic.in पर विजिट करते रहें।

Check CTET 2024 Result here

CTET 2024 Result Link- 2

अन्य भर्तियाँ

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment