Indian Overseas Bank Vacancy: इंडियन ओवरसीज बैंक में महिला और पुरुष के लिए 750 पदों पर भर्ती की जा रही है। बैंक की ओर से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इच्छुक और पात्र उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है जो 9 मार्च 2025 तक चलेगी। कुल 750 पदों पर भर्ती की जा रही है यह श्रेणी वाइस होगी। इस भर्ती में ईडब्ल्यूएस के लिए 66 पद, ओबीसी के लिए 171 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 34 पद और अनुसूचित जाति के लिए 111 पद भरे जाएगे। जो लोग अप्रेंटिस के पद पर रहकर काम करना चाहते है उन लोगो के लिए यह अच्छा मौका होगा।
इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 800 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी महिलाओं के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क है। दिव्यांग उम्मीदवार के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
आयु सीमा की बात करें तो न्युनतम आयु 20 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 मार्च 2025 तक मानकर की जाएगी। ऊपरी आयुसीमा में छुट दी जाएगी।
इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन एग्जाम, लोकल लैंग्वेज टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट आदि होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़े।
इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़े। पात्र होने पर आवेदन करें।
स्टेप 2: आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 3: इसके बाद होम पेज पर करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आवेदन फॉर्म भरे और दस्तावेज अटेच करें।
स्टेप 5: अब कैटेगरी का चुनाव करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: अंत में सबमिट क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।