Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर हेल्पफुल साबित होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जा रही है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस भर्ती से जुड़ा नोटीफिकेशन जारी किया है जिसमे बताया गया है की अप्रेंटिस के कुल 4000 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमे से राजस्थान में 320 पदों पर भर्ती होगी। यह भी कैटेगरी वाइस होने वाली है।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जो आज 19 फरवरी से शुरू हो चुके है और 11 मार्च 2025 तक होगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा अप्रेंटिस भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयुसीमा में छुट दी जाएगी।
इस भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 800 रूपये, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवार के लिए 600 रूपये और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा अप्रेंटिस भर्ती शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
बैंक ऑफ बड़ौदा अप्रेंटिस भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में 100 मार्क्स की ऑब्जेक्टिव टाइप ऑनलाइन एग्जाम होगी। जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 60 मिनट का समय मिलेगा। इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किग लागू नही होगी। इसके अलावा दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू आदि का आयोजन होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा अप्रेंटिस भर्ती कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब अपना पंजीकरण करे और पोर्टल लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरे।
स्टेप 5: अब मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: अंत में आवेदन फॉर्म की प्रिंट आउट निकाले।