Airtel की OneWeb सर्विस देगी एलोन मश्क की स्टारलिंक को मात, भारत में सबसे पहले लॉन्च करेगी सैटेलाइट से इन्टरनेट की सुविधा

By
On:
Follow Us

Airtel OneWeb: भारत में जल्द ही सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस का नया युग शुरू होने वाला है। Elon Musk की Starlink के आने से पहले ही Airtel समर्थित OneWeb अपनी हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

OneWeb ने इस सर्विस को शुरू करने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) से जरूरी अप्रूवल की मांग की है। अप्रूवल मिलते ही भारत सैटकॉम सेक्टर में एक नई ऊंचाई छू सकता है और दक्षिण एशिया का सैटेलाइट ब्रॉडबैंड हब बन सकता है।

OneWeb करेगी Starlink को पीछे

Elon Musk की Starlink भी भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है। हाल ही में, PM मोदी और मस्क की मुलाकात के दौरान स्पेस और इनोवेशन सेक्टर को लेकर चर्चा हुई थी। लेकिन Airtel समर्थित OneWeb पहले ही भारत में अपनी सेवाएं लॉन्च करने के बेहद करीब है।

OneWeb की योजना भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की है। यह भारत के लिए एक बड़ी पहल है, जिससे देश में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा सकेगा।

कंपनी ने दूरसंचार विभाग (DoT) से फास्ट ट्रैक अप्रूवल की मांग की है, ताकि यह सेवा जल्द से जल्द शुरू हो सके। OneWeb की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस LEO (Low Earth Orbit) सैटेलाइट के जरिए संचालित होगी, जिससे यूजर्स को कहीं भी, कभी भी हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।

दक्षिण एशिया में OneWeb का दबदबा लगातार बढ़ रहा है, क्योंकि यह पहले से ही नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे देशों में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान कर रहा है। हालांकि, चीन और पाकिस्तान में यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

See also  Jio SoundPay: देशभर के दूकानदारों के लिए बड़ा ऑफर! Jio दे रहा है 1500 रुपये की जबरदस्त बचत, जानिए कैसे

भारत में भी OneWeb अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में है और इसके तहत गुजरात (मेहसाणा) और तमिलनाडु में अर्थ स्टेशन गेटवे स्थापित किए जाएंगे, जिससे देशभर में तेज़ और विश्वसनीय इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

OneWeb के पास है जरूरी परमिट

OneWeb को पहले ही GMPCS (Global Mobile Personal Communication by Satellite Services) परमिट मिल चुका है। अब बस स्पेक्ट्रम आवंटन की प्रक्रिया पूरी होते ही OneWeb अपनी कमर्शियल सेवाएं शुरू कर सकती है।

वहीं, Elon Musk की Starlink को अभी तक भारत में GMPCS परमिट नहीं मिला है, जिसकी वजह से Airtel की OneWeb सर्विस Starlink से पहले लॉन्च होने की पूरी संभावना है।

Airtel ने DoT को लिखा है कि OneWeb की सेवा शुरू होने से भारत को दक्षिण एशिया में एक ग्लोबल सैटेलाइट ब्रॉडबैंड हब के रूप में स्थापित किया जा सकता है।

इस टेक्नोलॉजी से देश के दूरदराज के इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सकेगा।
अब देखने वाली बात यह होगी कि OneWeb और Starlink की यह टक्कर भारत में किसे पहले लॉन्च करने का मौका देती है।

Dipak Kumar

My name is Dipak Kumar. I'm a content writer with 2 Years of experience. I have deep knowledge of content writing in various niche like Finance, Automobile, Govt Scheme, Technology etc. I always try to deliver right information to the readers of this site.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment