High Return Investment: भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमे वर्तमान में जरुर निवेश करना चाहिए ताकि भविष्य में सुकून की लाइफ बीता सके।
आज के समय में सभी लोग कही ना कही निवेश करते है कुछ लोग बैंक एफडी करते है तो कुछ लोग स्टॉक मार्केट में रिस्क के साथ खेलना पसंद करते है।
बैंक एफडी सिक्योर है लेकिन इसमें निवेश करके कभी भी करोड़पति नही बना जा सकता है। स्टॉक मार्केट में निवेश करके करोड़पति बना जा सकते है लेकिन यह बिलकुल भी सिक्योर नही है इसमें निवेशक का पैसा डूबने का चांस रहता है।
आज हम आपको एक ऐसा निवेश करने का तरीका बताने वाले है जो सिक्योर होने के साथ साथ निवेशक को करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है।
एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड्स में करें निवेश
वर्तमान में अगर कोई अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखता है तो वह एसआईपी (SIP) है। निवेशक एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड्स में निवेश करके करोड़पति बन सकते है।
कुछ फाइनेंस एक्सपर्ट का कहना है की SIP में गारंटेड रिटर्न नही होता है लेकिन अगर लॉन्ग टर्म निवेश किया जाए तो सालाना 12 से 15% पक्का रिटर्न मिल सकता है। एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड्स में निवेश करके निवेशक करोड़पति बन सकते है।
ऐसे बनेगे करोड़पति
यदि आपकी मंथली सैलरी काफी कम है तो आप मंथली सिर्फ 1500 रूपये की बचत करके एसआईपी में निवेश कर सकते है।
यदि आप हर महीने में सिर्फ 1500 रूपये एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते है तो करोड़पति बनने के लिए लंबी अवधि का 30 साल तक निवेश करना होगा।
इतने साल में 1500 रूपये के हिसाब से कुल निवेश 5,40,000 रूपये होगा। मान लीजिए आपको 15% भी रिटर्न मिलता है तो 30 साल में आपको 99,74,731 रूपये ब्याज मिलेगा। ब्याज और निवेश राशि सहित यह फंड 1,05,14,731 (करीब 1 करोड़ के ऊपर) होगा।
इस तरीके से आप एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड्स में निवेश करके करोड़पति बन सकते है।
सुचना: किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले फाइनेंस एक्सपर्ट की राय जरुर ले। निवेश से लाभ या हानि होने पर हमारा प्लेटफोर्म जिम्मेदार नही होगा।