NTPC EET Recruitment 2025: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में बिना लिखित परीक्षा के विभिन्न विषयों में 475 इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (EET) के पदों पर भर्ती की जा रही है। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह बेहतरीन अवसर होगा।
इस भर्ती के लिए एनटीपीसी द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार लास्ट डेट 13 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा।
एनटीपीसी इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए 300 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रहेगी।
एनटीपीसी इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती आयुसीमा
इस भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष तक रखी गई है। आयुसीमा की गणना 1 फरवरी 2025 तक मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 3 से 5 वर्ष जबकि दिव्यांग उम्मीदवार को 10 वर्ष अधिकतम आयुसीमा में छुट दी जाएगी। अपनी आयु सीमा की सही-सही गणना करने के लिए My Age Calculator का इस्तेमाल करें.
एनटीपीसी इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी (B।E/B.Tech/AMIE) में संबंधित विषय के साथ कम से कम 60% अंक होने चाहिए। जबकि SC/ST/PwBD वर्ग के लिए 55% अंक निर्धारित किये गए है।
एनटीपीसी इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में GATE 2024 स्कोर देखे जाएगे उसी के आधार पर चयन होगा। जिन उम्मीदवार का शोर्ट लिस्ट होगा उनको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा।
एनटीपीसी इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती पदों का विवरण
विभिन्न विषयों में 475 इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (EET) के पदों पर भर्ती की जाएगी।
एनटीपीसी इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: आवेदन करने से पहले विभाग की ओर से जारी किया गया नोटिफिकेशन पढ़े।
स्टेप 2: इसके बाद आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 3: अब होम पेज पर करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद इस इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (EET) 2025 भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसे सही सही भरे।
स्टेप 6: अब मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 7: अंत में सबमिट पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी करें।