Investment ideas: अक्सर ऐसा माना जाता है कि कम आय वाले लोग कभी बचत नहीं कर सकते। यह सोच आमतौर पर इसलिए बनती है क्योंकि पूरी सैलरी अक्सर जरूरी खर्चों में ही खत्म हो जाती है।
कई बार यह भी लगता है कि बचत सिर्फ उन्हीं के लिए है जिनकी इनकम ज्यादा है या जो बिजनेस करते हैं। लेकिन यह धारणा पूरी तरह गलत है। सही रणनीति और फाइनेंशियल प्लानिंग के साथ 20,000 रुपये महीने की सैलरी से भी करोड़पति बना जा सकता है कैसे आइए जानते हैं।
बचत की आदत डालना है जरूरी
कम सैलरी वालों के मन में सबसे बड़ा डर यही रहता है कि इतनी कम आमदनी में बचत कैसे करें। लेकिन सच्चाई यह है कि सबसे पहला कदम है बचत की आदत डालना। जब तक आप बचत को आदत नहीं बनाएंगे आपकी पूरी सैलरी खर्च होती रहेगी।
सबसे पहले यह तय करें कि जरूरी खर्चों से पहले कुछ राशि बचानी ही है। गैर-जरूरी खर्चों पर नियंत्रण रखकर आप एक अच्छी खासी राशि बचा सकते हैं। यह बचत आगे चलकर आपके निवेश की नींव बनेगी।
20,000 रुपये की सैलरी में कैसे करें बचत?
वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि आपकी आय का कम से कम 20% हिस्सा हर महीने बचत के लिए निकालना चाहिए। अगर आपकी मासिक सैलरी 20,000 रुपये है तो इसका 20% यानी 4,000 रुपये बचत में डालना एक अच्छा कदम होगा।
इस तरह आपके पास 16,000 रुपये बाकी रहेंगे जिन्हें आप अपने रोजमर्रा के खर्चों में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह शुरुआत में मुश्किल लग सकता है लेकिन धीरे-धीरे यह आपकी आदत में शामिल हो जाएगा।
सही निवेश का चुनाव करें
अब सवाल यह है कि इस बचत को कहां निवेश किया जाए आज के समय में म्यूचुअल फंड और एसआईपी (Systematic Investment Plan) सबसे बेहतरीन विकल्प माने जाते हैं।
यह निवेश विकल्प सालाना औसतन 12% से ज्यादा का रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। अगर आप लंबे समय तक अनुशासन के साथ निवेश करते हैं तो यह आपके लिए भविष्य में बड़ा फंड बना सकता है।
20,000 रुपये सैलरी से कैसे बनें करोड़पति?
अगर आप हर महीने 4,000 रूपये की SIP में निवेश करना शुरू करते हैं और इसे 28 साल तक जारी रखते हैं तो आपकी कुल जमा राशि 13,44,000 रूपये होगी। लेकिन कंपाउंडिंग के जादू से इस निवेश पर मिलने वाला रिटर्न बढ़कर 96,90,339 रूपये तक पहुंच सकता है।
इस तरह आपकी कुल रकम बन जाएगी 1,10,34,339 रूपये जो आपकी छोटी-छोटी बचत को करोड़ों में बदल सकती है।
अगर आप यह निवेश थोड़ा और बढ़ाकर 30 साल तक जारी रखते हैं तो आपकी कुल राशि बढ़कर लगभग 1,41,19,655 रूपये तक पहुंच सकती है। यानी थोड़ा सा धैर्य और लगातार निवेश आपके सपनों को साकार कर सकता है।